उत्तराखंड : भालू की पित्त की थैली के तस्कर रातों रात गिरफ्तार , गिरफ्तार होते ही फिर गया लाखो रूपए कमाने के इरादों पर पानी।
थराली: चमोली जिले के देवाल में दो वन्यजीव तस्करों को करीब आधा किलो भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. जिसका वजन करीब 460 ग्राम के आसपास है. जो चार भालुओं का बताया जा रहा है. बरामद भालू की पित्त की थैली की कीमत लाखों में आंकी गई है.
आपको बता दें , एसटीएफ कुमाऊं रेंज को थराली थाना क्षेत्र के देवाल ब्लॉक से वन्यजीवों के अंगों की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम सुचना मिलते ही मौके पर देवाल पहुंची. वहीं, बीती 23 मई की देर रात टीमों को जानकारी मिली कि देवाल-सुयालकोट सड़क पर दो लोग संदिग्ध परिस्थितियों में देवाल की तरफ आ रहे हैं. रात करीब 11 बजे के आसपास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के पास से तस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उन्हें धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से भालुओं की पित्त की थैलियां बरामद हुई. जिसमे आरोपी देवाल वांण गांव निवासी बलवंत सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह उम्र 55 वर्ष व देवाल कुलिंग गांव निवासी मेहरबान सिंह बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट उम्र 66 वर्ष को गिरतफर किया गया। साथ ही उनके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश के बाद दोनों वन्यजीव तस्करों को जेल भेज दिया गया है.