पिथौरागढ़ : 2013 में आई भीषण आपदा के बाद से ही ग्रामीण कर रहे ‘सुरक्षा दीवार’ लगाने की मांग , कहा प्रशाशन कर रहा अनदेखी ।
पिथौरागढ़ : तहसील बंगापानी के ग्राम पंचायत शिलिंग के आपदा प्रभावित तोक उमरगड़ा गाँव की गोरी नदी से सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने तहसील परिसर बंगापानी में धरना दिया . ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2013 की भीषण आपदा में गोरी नदी में ग्रामीणों के खेत व कुछ मकान बह गए थे , तभी से ग्रामीण सुरक्षा दीवार की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अनदेखी ही की जा रही है . कहा ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं , किसी समय कोई भी दुर्घटना घट सकती है .
SDM धारचूला ने नायब तहसीलदार के माध्यम से ग्रामीणों को तीन दिन के भीतर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया , उसके बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया . ग्रामीणों ने 15 सितम्बर तक सुरक्षात्मक कार्य नहीं होने पर पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है .
इस दौरान सीमान्त डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, हुकुम सिंह , धरम राम , मनोज कुमार , उमेश धामी , बहादुर कोरंगा , गंगा सिंह , डिगर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे .