उत्तराखंड: दलीले सुनने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत।
पिथौरागढ़ : दुष्कर्म के मामले में जेल मे बंद एक अभियुक्त को हाई कोर्ट नैनीताल से जमानत मिल गयी है. आपको बता दे 8 दिसंबर 2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ में पीड़िता ने तहरीर देकर बताया था कि एक 24 वर्षीय युवक ने उसके साथ डरा धमकाकार और ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. निचली अदालत से बेल खारिज होने के बाद आरोपी ने हाई कोर्ट का रूख किया. आरोपी कि तरफ एडवोकेट PS धामी ने कोर्ट मे दलीलें रखी कि पीड़िता बालिग़ है और एक शादी शुदा महिला है, और ऐसा कुछ भी रिकॉर्ड मे नहीं लाया कि जिससे प्रतीत हो कि उसके साथ जबरदस्ती हुयी हो. दोनों के बीच आपसी सहमति से सम्बन्ध बने हैँ. तमाम दलीले सुनने के बाद हाई कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है. फिलहाल केस जिला एवं सत्र न्यायलय पिथौरागढ़ मे विचाराधीन है.