पिथौरागढ़ : प्रशासन ने हेली से पहुँचाया माइग्रेशन गावँ में राशन ।
पिथौरागढ़ : आज प्रशासन ने माइग्रेशन गांव के लिए 2 राउंड खाद्य सामग्री हैली द्वारा मुनस्यारी से रालम भेजा. मुनस्यारी से रालम माइग्रेशन गांव के लिए किलतम के पास पैदल रास्ते के टूटने और नदी के रास्ते की तरफ पलटने से रास्ता बंद होने के कारण प्रशासन ने 10 किलो के 40 बैग को रालम पहुंचाया .
प्रशासन की ओर से कानूनगो भुवन लाल वर्मा ने मुनस्यारी हैली पैड पर सामान को लोड किया और रालम पहुचाया .
बता दें, रालम गांव मुनस्यारी से 52 किमी दूर है जहाँ पैदल ही एक मात्र रास्ता है . एस.डी.एम आशीष मिश्रा ने बताया की आपदा को देखते हुए सभी जगह खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है.