पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : प्रमुख धामों व मंदिरों के नाम से ट्रस्ट बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही | पढ़ें पूरी ख़बर !

पिथौरागढ़ : आज भाजपा कार्यालय पिथौरागढ़ में जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता में बोलते हुए जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा चार धाम व अन्य प्रमुख मंदिरों के नाम से ट्रस्ट या समिति गठित किये जाने के विरुद्ध कठोर विधिक प्रावधान के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा राज्य में कतिपय व्यक्ति व संस्थाओं द्वारा चार धाम , केदार धाम , बद्री धाम , गंगोत्री धाम , यमनोत्री धाम व अन्य मंदिरों के नाम से मिलते जुलते ट्रस्ट अथवा समिति बनाई जा रही है , जो कहीं न कहीं स्थानीय परम्पराओं को ठेस पहुँचा रही है । इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने कड़े विधिक प्रावधान लागू किये जाने का निर्णय लिया है । पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी , जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत , जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *