पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : नाबालिक लड़की को ले जा रहा था बहला फुसला कर, पुलिस ने किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार।

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया 24 घण्टों के भीतर गिरफ्तार।

   आरोपी अभियुक्त मुकेश कुमार

पिथौरागढ़ : जौलजीबी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जौलजीबी में तहरीर दी गई कि दिनांक- 06.06.2024 की प्रात: उनकी नाबालिग पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली थी, जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है। जानकारी के मुताबिक दीप पैलेस जौलजीबी में काम करने वाला लड़का मुकेश कुमार पुत्र भागीरथ, निवासी बारोजा थाना पलिया जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश वादी की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना जौलजीबी में धारा- 363/366 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, गुमशुदा उपरोक्त की तलाश करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। जिस पर *प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी, संजीव कुमार के नेतृत्व में गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त गुमशुदा बालिका को 24 घण्टों के भीतर ही ऐंचोली बैरियर के पास से सकुशल बरामद किया गया तथा बालिका को भगाकर ले जाने वाले *अभियुक्त, मुकेश कुमार पुत्र भागीरथ, निवासी- बारोचा थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उम्र- 20 वर्ष* को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर धारा- 354 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो अधि0 की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष्र प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *