उत्तराखंड : प्रेमिका के घर पर फंदे से लटका मिला प्रेमी हिस्ट्रीशीटर का शव , प्रेमिका पर उठ रहे कई सवाल ।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की डेड बॉडी उसकी प्रेमिका के घर से मिलने की खबर सामने आयी हैं, वहीं युवक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि अजीम नाम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश करीब 15 दिनों से अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था.
हल्द्वानी: बनभूलपुरा उत्तर उजाला नमरा मस्जिद के पास रहने वाला अजीम और नई बस्ती में अजीम मरियम बैंक्वेट हॉल के पास रहने वाली एक महिला से प्रेम करने लगा था. जानकारी की मुताबिक अजीम अपनी पत्नी, बेटे और परिवार को छोड़ कर पिछले 15 दिन से प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था.बताया जा रहा है की मंगलवार को अजीम का शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला. वहीं अजीम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं . पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजीम के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के चरित्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने अजीम की प्रेमिका पर हत्या कर अजीम के शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.