उत्तराखंड : लक्सर में मिला बदायूं के व्यक्ति का शव , आधार कार्ड से हुई पहचान ।
लक्सर में आज एक शव मिला. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. कैसे हुई मृतक की पहचान पढ़े।
लक्सर: लक्सर हरिद्वार रोड ट्रक यूनियन के पास आज एक अज्ञात शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। पुलिस को मामले कि जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवाया. आपको बता दें, पुलिस ने आसपास के लोगों से व्यक्ति की पहचान करवाई, मगर किसी ने भी व्यक्ति को नही पहचाना। ज़ब पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली. तो आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड मिला. जिससे जानकारी मिली कि मृतक का नाम राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी नारायणगज उझानी ग्रामीण बदायूं उत्तर प्रदेश है. लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथांड ने बताया कि राजेश के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.