पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : जिला मुख्यालय के निकट सैकड़ो परिवारो को दिया जल्द पेयजल आपूर्ति का आश्वाशन, निर्माणधीन डन्डोखोला पम्पिंग योजना से मिलेगा कई ग्रामीणों को लाभ ।

पिथौरागढ़ : जिला मुख्यालय के निकट  गणकोट , मछीनाखोली, रावलगाव, खड़कोट में सैकड़ो परिवार पेयजल किल्लत से जूझ रहे है। स्कूली बच्चों,महिलाओं, बुजुर्गों को पानी भरने के लिए नौले धारों पर दौड़ लगानी पड़ रही है। प्रचंड गर्मी के चलते नौले धारे भी सूखने लग गए है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए निर्माणधीन डन्डोखोला पम्पिंग योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया, स्थानीय श्याम सिंह मेहता ने बताया कि क्षेत्र के लिए निर्माणधीन डन्डोखोला पम्पिंग योजना जल संस्थान द्वारा बनाई जा रही है, जो अपने अंतिम चरण में है, गर्मी बढ़ने के साथ ही बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे है। वहीं ग्रामीण भुवन कल्पासी ने कहा पम्पिंग योजना अंतिम चरण में है पम्प भी पहुंच गए है, विभाग जल्द से जल्द पम्पिंग योजना को सुचारू करें जिससे ग्रामीणों को राहत मिले। ग्राम प्रधान नीरज कुमार गनकोटिया ने कहा विभाग द्वारा सभी टैंक तैयार कर दिए गए है प्रचंड गर्मी के चलते शीघ्रता पम्पिंग नहीं हुई तो टैंकों में भी लीकेज की समस्या बनेगी ग्रामीण घोड़े खच्चरों से पेयजलापूर्ति कर रहे है, विभाग द्वारा टैंकर भेजा जा रहा है जिससे सड़क किनारे रहने वाले परिवारों को पानी तो उपलब्ध हो रहा है जो सड़क से दूर है वहाँ स्कूल पड़ने वाले बच्चे पानी की व्यवस्थाओं में अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा ने कहा ग्रामीणों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। शीघ्र विभाग को पम्पिंग योजना को सुचारू कराने का आस्वस्थ किया। क्षेत्रवासियों की मांग है, जल्द से जल्द जल संस्थान योजना को सुचारू कर क्षेत्रवासियों को राहत देने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा,कमल उपाध्याय,भुवन कुमार,नीरज कुमार गनकोटिया, नीरज कुमार,कमल रावल,भुवन कल्पासी, श्याम सिंह मेहता,होशियार राम,सुरेंद्र सिंह रावल,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *