उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर पहले बने दोस्त, फिर युवक ने करदी ऐसी ज़िद कि युवती पहुँची थाने ।
बिहार के युवक से इंस्टाग्राम पर की गयी दोस्ती हल्द्वानी की रहने वाली युवती को पड़ गयी भारी . युवक ने की ऐसी जिद की युवती को जाना पड़ गया थाने।
हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर दोस्त बनाना, उनसे बाते करना, अपने फ्रेंडसर्किल मे अपनी तस्वीरें शेयर करना, आजकल आम बात हैं, हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन क्या हो अगर वहीं दोस्त आपकी ज़िन्दगी मे परेशानी लेआए।मामला हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी का यहाँ रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर बिहार के युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया.
आपको बता दें , हल्द्वानी की 23 वर्षीय युवती ने पुलिस में तहरीर देकर बताया की सितंबर 2023 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक से हुई थी. इस दौरान उनके बीच बातचीत शुरू हुई . जिसके बाद युवक बिहार से सीधा हल्द्वानी युवती से मिलने पहुंच गया. युवती का आरोप हैं की अब युवक उससे शादी करने की जिद पर अड़ गया हैं . इतना ही नही शादी से इंकार करने पर युवती की निजी तस्वीरो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. युवती ने बताया की वह युवक की इस हरकत से काफी मानसिक तनाव का भी सामना कर रही हैं . युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.