उत्तराखंड : नशा तस्करी में भाइयों से कदम से कदम मिलाकर चलती बहन ,फ़िलहाल जमानत पर है बाहर।
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने एक ऐसे स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके परिवार मे आरोपी के भाई बहन भी नशा तस्करी का अवैध कारोबार करते है. पुलिस ने आरोपी के पास से 34 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रुपए बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को नशा तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद 21 मई मंगलवार दोपहर को रेलवे स्टेशन पर पुलिस व एसओजी की टीम ने चेकिंग की तो तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने अपना नाम शोएब सिद्दीकी (25) निवासी वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती बताया. आरोपी क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी जाता है और वहीं से स्मैक खरीदकर लाता है. उसका बड़ा भाई अमन भी पिछले हफ्ते नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था, जो वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है. आरोपी की बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती पकड़ी गई थी. हालांकि वो जमानत पर जेल से बाहर आ चुकी है.