पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : महिला का किया शारीरिक शोषण फिर की आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल, अब आरोपी सलाखों के पीछे।

महिला का शारीरिक शोषण कर उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अभियुक्त को थाना बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.

पिथौरागढ़ : तहसील बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने दिनांक 24.04.2024 को पटवारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनेश रावल ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया तथा उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी । सूचना के आधार पर अभियुक्त दिनेश रावल उपरोक्त के विरूद्ध 376 भा.द.वि. व 66डी आई.टी. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।


दिनांक 29.04.2024 को उक्त विवेचना पुलिस थाना बेरीनाग को प्राप्त हुई । उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में धारा 67/67डी आई.टी. एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश रावल उर्फ दीवान रावल पुत्र स्व0 पान सिंह निवासी ग्राम सेला चामाचौड़, को पी0डब्लू0डी0 तिराहा बेरीनाग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *