विधायक महर ने पिथौरागढ़ नगर में लागू नए ट्रैफिक प्लान को बदलने की मांग की |
पिथौरागढ़ : विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की . उन्होंने कहा अप्रैल माह में चमाली डूंगरी ग्राम के छलिया दल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी , जिसमें चार लोगो ने अपनी जान गवाई और चार लोग घायल हुए जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। उन्होंने सरकार से जल्द पीड़ित परिवार व घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की .
इसके अलावा विधायक महर ने पिथौरागढ़ में प्रशासन द्वारा पब्लिक नलों को बंद करने के निर्णय को वापस लिए जाने , नगर में सही तरीके से पेयजल का आवंटन करने, पिथौरागढ़ में लागू किए गए नए ट्रैफिक प्लान को जनता के हित में परिवर्तित करने एवं कुछ दिनों से रुकी हुई हवाई सेवा को तुरंत शुरू किये जाने की मांग भी उठायी .
इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर , पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लूंठी, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, राजेंद्र भट ,गौरव महर, संतोष गोस्वामी,नागेंद्र महर,त्रिलोक बिष्ट,राकेश सौन ,निखिल ऐरी,संजय कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।