मसूरी : शहर में हुआ मौसम खुशनुमा, पाला बन रहा हादसे का कारण ।
देहरादून/मसूरी: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों दुश्वारियों को बढ़ा दिया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सुबह शाम कड़ाके की ठंड के बाद दिन में गुनगुनी धूप का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि सड़कों पर पाला पड़ने से हादसे का खतरा बना हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़, पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है. दिन के समय हल्की धूप और साफ मौसम का पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं, लेकिन सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट से ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश न होने के कारण ठंड का असर बढ़ गया है, जो आम जनजीवन के साथ-साथ सेहत और खेती के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने के चलते मसूरी में रात के समय जमकर बर्फनुमा पाला गिर रहा है.

इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हालात ज्यादा गंभीर बने हुए हैं. कंपनी गार्डन स्थित झील पर पाले की परत जमने लगी है. सुबह के समय झील में जमी बर्फ को तोड़ने के बाद ही नौकायन (बोटिंग) शुरू हो पा रही है. ठंड के साथ-साथ सड़कों पर पाला जम रहा है, जिससे फिसलन बढ़ गई है. कई लोग फिसल कर घायल हो चुके हैं.

ठंड को देखते हुए मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. नगर के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि गरीब, मजदूर और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके. जिन क्षेत्रों में अधिक पाला गिर रहा है, वहां चूना डालने का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे फिसलन को कम किया जा सके. नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि ठंड को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. जल्द ही गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाने के लिए जल्द कंबलों का वितरण भी किया जाएगा.

