पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : बैठक में तय हुई ग्राम टुंडी की आगामी कार्ययोजनाएं|

*जिलाधिकारी ने ग्राम टुंडी में विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की*

*विभागीय बैठक में तय हुई ग्राम टुंडी की आगामी कार्ययोजना”*

*ग्राम पंचायत बारमौ, तोक टुंडी में विभागीय कार्य समीक्षा बैठक आयोजित*

पिथौरागढ़ : जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के तत्वावधान में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत बारमौ के तोक टुंडी में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ आशीष भटगांई ने की और इसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम टुंडी में पिछले वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करना था। जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की जानकारी समय पर प्रदान करें और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें।
बैठक में ग्राम टुंडी के समग्र विकास हेतु एम॰बी॰ए॰डी॰पी॰ (MBADP) में प्रस्तावित आगामी कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रत्येक विभाग ने अपने क्षेत्र में किए गए प्रयासों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही बजटीय आवंटन, संसाधनों के प्रभावी उपयोग और ग्रामवासियों के हित में योजनाओं के क्रियान्वयन की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
कृषि एवं उद्यान विभाग ने फसलों की उन्नत तकनीक, बागवानी परियोजनाओं और फसल बीमा योजना की समीक्षा प्रस्तुत की। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुधन विकास, डेयरी उत्पादन, पशु चिकित्सा और टीकाकरण अभियान की प्रगति की जानकारी दी। मत्स्य विभाग ने मत्स्य पालन गतिविधियों, तालाब और जलाशयों के रख-रखाव तथा मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर विस्तृत विवरण दिया। सहकारिता विभाग ने स्थानीय सहकारी समितियों की स्थिति, वित्तीय लेन-देन और ग्रामीण विकास में उनकी भूमिका की समीक्षा की। रेशम एवं उद्यानिकी विभाग ने रेशम उत्पादन, पौधरोपण और बागवानी से संबंधित योजनाओं की स्थिति प्रस्तुत की। वहीं, ग्रामीण निर्माण एवं लघु सिंचाई विभाग ने पुल, सड़क और जल निकासी कार्यों की प्रगति तथा सिंचाई योजनाओं की उपलब्धियों और सुधार की दिशा पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग को निर्देश दिए कि वे प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करें और संसाधनों के सही उपयोग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा जताई कि वे ग्राम टुंडी की समग्र विकास योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बैठक का समापन जिलाधिकारी ने करते हुए कहा कि आगामी समय में ग्राम टुंडी के विकास के लिए सभी विभाग मिलकर योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज किया जाएगा।
बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी अभिनव कुमार सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *