धारचूला : बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य ,उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई |
बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर कोतवाली धारचुला पुलिस ने मकान मालिक का किया 10 हजार का चालान
जनपद में अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा समग्र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
*डोर-टू-डोर सत्यापन*
जनपद पुलिस की टीमें प्रतिदिन—मकानों,दुकानों/प्रतिष्ठानों,निर्माण स्थलों,तथा विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों में डोर-टू-डोर जाकर बाहरी जनपदों/राज्यों व नेपाल से आकर रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कर रही हैं।

इसी क्रम में कल दिनांक 20.12.2025 को एसएचओ कोतवाली धारचुला हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धारचुला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया । जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक अम्बी राम मय टीम द्वारा ग्राम गेठी कालिका में एक मकान में सत्यापन चैक करने पर किरायेदार बिना सत्यापन के रहते हुए पाया गया । पुलिस ने सम्बन्धित मकान मालिक गणेश राम के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत 10 हजार रूपये का चालान जारी किया ।

