पिथौरागढ़

मुनस्यारी : गोकुल ने लकी ड्रॉ में जीती स्कूटी । देखिए पूरी लिस्ट ।

*मुनस्यारी महोत्सव 2025: लक्की ड्रा परिणाम घोषित, विजेताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह*

मुनस्यारी महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित बहुप्रतीक्षित लक्की ड्रा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। महोत्सव में शामिल हजारों लोगों के बीच लक्की ड्रा सबसे बड़ा आकर्षण रहा, जिसमें विजेताओं के नामों की घोषणा होते ही पंडाल तालियों और उत्साह से गूंज उठा।


लक्की ड्रा के विजेता इस प्रकार हैं—
🔹 प्रथम पुरस्कार
टिकट संख्या 4004 — गोकुल को मिली स्कूटी
🔹 द्वितीय पुरस्कार
टिकट संख्या 1640 — जय बाबा नीम करौली को मिला LED टीवी
🔹 तृतीय पुरस्कार
टिकट संख्या 2468 — कुंदन सिंह पांगती को मिला फ्रिज
🔹 चतुर्थ पुरस्कार
टिकट संख्या 3115 — जगदीश कठायत को मिली वाशिंग मशीन
🔹 पांचवां पुरस्कार
टिकट संख्या 3144 — धर्मेंद्र को मिला 5G मोबाइल फोन


-🎁 सांत्वना पुरस्कार (10 विजेता)
1️⃣ 4246
2️⃣ 4947
3️⃣ 750
4️⃣ 3129
5️⃣ 5055
6️⃣ 3169
7️⃣ 1079
8️⃣ 7910
9️⃣ 298
🔟 961

लक्की ड्रा के सफल आयोजन पर आयोजक एवं मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पांगती ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन स्थानीय संस्कृति, पर्यटन और व्यापार को नई पहचान देते हैं। विजेताओं को जल्द ही पुरस्कार वितरण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर सम्मानित किया जाएगा।

मुनस्यारी महोत्सव 2025 ने एक बार फिर यादगार पल देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *