विकासनगर

विकासनगर : सेलाकुई परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग ।

विकासनगर: देहरादून के इंडस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई क्षेत्र में एक परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी आनन फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद पुलिस के साथ ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़, सेलाकुई की जिस परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगी है, उसका नाम जय श्री बालाजी इंडस्ट्रीज है. फैक्ट्री में आग लगने से बड़ी बड़ी आग की लपटें और धुएं का गुबार फैल गया. आग की विशाल लपटें देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान आग धीरे-धीरे पड़ोसी इकाइयों तक फैल गई. मौके पर इस बीच अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला है.

इस भयावह आग में फैक्ट्री के अंदर शीशे फटने, रसायनों और एलपीजी सिलेंडरों के विस्फोट की डरावनी आवाजें गूंज रही थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ दल भी मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्यों में लग गया. जैसे-जैसे आग फैल रही थी, वैसे-वैसे निकटवर्ती फैक्टरियों के कर्मचारी अपना सामान सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगे रहे. आसपास के कई क्षेत्रों से दमकल की दर्जनों वाहन पहुंचे. साथ ही देहरादून ओएनजीसी से पानी का विशाल टैंकर भी मंगवाया गया. आग बुझाने में पूरी जान लगा रही दमकल टीम के कर्मियों के पसीने छूट गए.

इस हादसे में लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि आग भड़कने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जांच में दमकल अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया है. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस बीच मौके पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, एसपी देहात पंकज गैरोला समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *