देहरादून: फ़ार्म हाउस में छापा , किशोरी संग समुदाय विशेष का युवक । गिरफ्तार ।
देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में शिमला बाईपास स्थित बंसल होम के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारा. छापे के दौरान एक मुस्लिम युवक एक किशोरी के साथ पकड़ा गया. जिस कमरे में दोनों मिले, वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पुलिस दोनों को अपने साथ आईएसबीटी चौकी पुलिस ले गई. युवक का मोबाइल फोन चेक किया गया तो उसमें तमाम युवतियों की अश्लील तस्वीरें मिलीं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़, चौकी में किशोरी ने उसके साथ किसी तरह की घटना होने से इंकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के परिजन को बुलाया. काउंसिलिंग करने के बाद उसे परिवार वालों के सुपुर्द किया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है. बजरंग दल के कार्यकर्ता अमन स्वेडिया ने बताया है कि-
एक मुस्लिम युवक हैदर एक किशोरी को एक गेस्ट हाउस में लेकर गया था. कार्यकर्ताओं ने तत्काल इसकी सूचना आीएसबीटी पुलिस को दी. बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पटेल नगर पुलिस के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे. उस दौरान आरोपी युवक एक किशोरी के साथ था. आरोपी का मोबाइल चेक किया गया तो उसके मोबाइल में कई हिंदू युवतियों की अश्लील फोटो थीं.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हैदर अश्लील फोटो खींचकर युवतियों को ब्लैकमेल करता है. साथ ही गेस्ट हाउस के मालिक से जब किशोरी को कमरा देने के बारे में सवाल किया गया तो उसने पैसे देकर मामला रफादफा करने की बात कही. आरोपी गेस्ट हाउस संचालक 1000 रुपये लेकर किसी को भी बिना आईडी के कमरे उपलब्ध कराता है. आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने और गेस्ट हाउस सील करने के लिए पुलिस से मांग की गई है.
पुलिस ने बताया क्या हुआ: आईएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बताया है कि-
किशोरी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह टिहरी की रहने वाली है. उसके साथ कोई गलत काम नहीं हुआ. जिसके बाद किशोरी के परिजनों को देहरादून बुलाया गया. परिजनों ने किसी तरह से कार्रवाई करने से इंकार किया है. साथ ही किशोरी की काउंसलिंग करने के बाद उसे उनके सुपुर्द किया गया. वहीं आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है.
–हर्ष अरोड़ा, चौकी प्रभारी, आईएसबीटी-

