रुद्रपुर : सुबह सुबह भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत ।
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सिरौली के पास आज शनिवार 15 नवंबर सुबह को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. वहीं एक व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आई है. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक , हादसा सुबह करीब 5.15 बजे हुआ. हादसा सिरौली इलाके में पेट्रोल पंप के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सुबह कार और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत हुई. उस वक्त कार में पांच लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को पास के हॉस्पिटल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने एक महिला का मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला मूल रूप से नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है.

