पौड़ी : पिता ने अपने ही तीन महीने के बच्चे को फेंका खाई में ।
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शराब के नशे में धुत एक मजदूर ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद तीन महीने के मासूम बेटे को खाई में फेंक दिया और खुद भी खाई में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने किसी तरह मजदूर को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी बदहवास है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल तेज कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति लंबे समय से शराब का आदी था और नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. पति ने विवाद के बाद तीन महीने के मासूम बेटे को खाई में फेंक दिया और खुद भी खाई में कूद गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह मजदूर को गहरी खाई से बाहर निकाला और नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.

