रुद्रपुर : स्मैक बेचकर बना रहा था मकान ,पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर ।
रुद्रपुर: नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नशे का कारोबार करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी से 100 ग्राम स्मैक, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी जनपद समेत अन्य जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
![]()
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , नानकमत्ता थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त की शाम नानकमत्ता पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. टीम को नानकमत्ता के पीछे नगला रोड पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध दिखाई दिया. टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो आरोपी मोटरसाइकिल से जंगल की ओर भागने लगा. पीछा करने पर आरोपी ने टीम पर पांच राउंड फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम ने भी फायर की, जिसमें युवक के पैर में गोली लग गई.

मौके से आरोपी के पास से एक तमंचा, 3 कारतूस और 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया. उपचार के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सी, निवासी ग्राम टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर बताया. आरोपी ने बताया कि उसे स्मैक बेचने का धंधा स्थानीय व्यक्ति लाली (निवासी ग्राम गिद्धौर, थाना नानकमत्ता) ने सिखाया. वह बहेड़ी निवासी सलीम से स्मैक खरीदकर लाता है और ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था. आरोपी ने बताया कि नशे के कारोबार से वह नया मकान बना रहा था और परिवार को भी चला रहा था. आरोपी जसवंत सिंह के खिलाफ नानकमत्ता थाने में पूर्व में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.

