पिथौरागढ़ : NDRF और SDRF ने विभिन्न स्कूलों में दिया आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण ।

‘एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ ने छात्रों व शिक्षकों को दिया आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण ‘
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन को लेकर जनजागरूकता एवं तत्परता बढ़ाने हेतु एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज बलुआकोर्ट, बरम, मवानी दबानी एवं मुनस्यारी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए।

प्रशिक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों को आपदा राहत एवं बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। इसमें सीपीआर, एफएबीओ (First Aid, Basic Orientation), भूकंप, बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव एवं राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में एसडीआरएफ से प्रवेश नगरकोठी एवं दीपक कापड़ी तथा एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर राहुल कुमार उपस्थित रहे। प्रशिक्षकों ने बच्चों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया, ताकि आपदा की स्थिति में वे स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबंधन के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।


