पिथौरागढ़ : 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया ।
🇮🇳 जनपद पिथौरागढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया 🇮🇳
पिथौरागढ़ : आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, पिथौरागढ़ में निर्धारित समयानुसार राष्ट्रगान के साथ गरिमापूर्ण रूप से ध्वजारोहण किया गया।
महोदया द्वारा उपस्थित पुलिस बल एवं अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं तथा भारत माता की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी, निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ करने हेतु प्रेरित किया।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री गोविन्द बल्लभ जोशी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही, जनपद के समस्त थानों, चौकियों, शाखाओं एवं फायर स्टेशनों में उनके प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हाल ही में संपन्न पंचायती चुनावों के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन में सराहनीय भूमिका हेतु जिलाधिकारी श्री विनोद गिरी गोस्वामी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपेक्षा की गई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित उत्तराखण्ड पुलिस के निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए तथा सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं: