पिथौरागढ़ : स्टॉप डायरिया व विश्व स्तनपान सप्ताह अभियान का शुभारंभ।
पिथौरागढ़ में स्टॉप डायरिया व विश्व स्तनपान सप्ताह अभियान का शुभारंभ।
नवजात शिशु को ओआरएस वितरित कामकाजी महिलाओं के लिए स्तनपान अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
पिथौरागढ़ : जिला महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एस नबियाल तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ भागीरथी गर्बयाल द्वारा संयुक्त रूप से स्टॉप डायरिया अभियान एवं विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बच्चों को ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए तथा स्तनपान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ भागीरथी गर्बयाल ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य कार्य स्थलों पर महिलाओं को स्तनपान हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कोलेस्ट्रम ( पीला गाढ़ा दूध) नवजात के लिए संपूर्ण आहार है, जो जन्म के 1 घंटे के भीतर देना आवश्यक है 6 माह तक केवल स्तनपान तथा 2 वर्ष या अधिक आयु तक पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखने की सलाह दी गई।

डॉ नबियाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2014 से चलाई जा रहे इस अभियान का लक्ष्य शून्य बाल मृत्यु दर प्राप्त करना है। इसके तहत ओआरएस जिंक का व्यापक उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नबियाल ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने तथा चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में डॉ विजय पाण्डेय, डॉ भगवती पाल, गोदावरी नगरकोटी, हेमा बिष्ट, मीरा गोश्वामी, सुशीला ज्याला, अंजली पी सिंह, किरण चंद, ऋचा आदि शामिल रहे।


