पिथौरागढ़

नारायण नगर : विद्यालयों के एकीकरण को लेकर की गयी बैठक ।

नारायण नगर : आज नारायण नगर में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत क्लस्टर विद्यालय योजना के तहत विद्यालयों के एकीकरण को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें निकटवर्ती ओगला, लधड़ा, मिर्थी, नारायण नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ भारी संख्या में स्थानीय जनता और मातृ शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

केंद्र में रहा प्रस्ताव:
“नारायण नगर इंटर कॉलेज” को अस्कोट में मर्ज करने का प्रस्ताव —
जिसका स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में विरोध किया।
यह कॉलेज मात्र एक शैक्षणिक संस्थान नहीं —
यह संत बापू नारायण स्वामी जी की कर्मभूमि है, हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शैक्षिक विरासत का प्रतीक है

बैठक में उठे मुख्य मुद्दे:
1️⃣ मर्ज प्रस्ताव के विरोध में जनमत निर्माण।
2️⃣ छात्रों की सुरक्षा, दूरी और सुविधा पर गंभीर चिंता।
3️⃣ शासन को ज्ञापन सौंपने की रणनीति।
4️⃣ जनआंदोलन, मीडिया संवाद और जनसंपर्क की योजना।

आगामी कार्ययोजना:
जन हस्ताक्षर अभियान शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपे जाएंगे संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को।
सोशल मीडिया, जनसभा और जन संवाद के माध्यम से जन जागरूकता चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *