अल्मोड़ा : बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से शुरू । प्रदेश के 350 खिलाड़ी करेंगे शिरकत ।
अल्मोड़ा: उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से अल्मोड़ा में 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 29 जुलाई यानि आज से होगा. जिसमें प्रदेश के 350 खिलाड़ी शिरकत करेंगे. एचएनबी स्थानीय स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. वहीं प्रदेश भर के शटलर खिलाड़ी पहुंचने लगे हैं.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार , जिला प्रशासन और बैडमिंटन एसोसिएशन जिला इकाई के सहयोग से यह प्रतियोगिता शहर के हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में 29 जुलाई यानि आज से तीन अगस्त के बीच खेली जानी है. जिसका विधिवत उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर 30 जुलाई को करेंगी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शटलरों का अल्मोड़ा पहुंचाना शुरू हो गया है. आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता में 350 शटलर पहुंचने के आसार हैं.