पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : ट्रालियों में पीआरडी जवान तैनात करने की मांग।

पिथौरागढ़ : जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस डीडीहाट विक्रम दानू ने तहसील मुख्यालय बंगापानी पहुंचकर नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मनकोट, घरूडी,बरम, घट्टाबगड़,दानीबगड़, मोतीघाट,गोल्फा, टांगा व बिंदी में आवाजाही हेतु ट्रालियों में पीआरडी जवान तैनात करने की मांग की है .

कहा दो दिन पूर्व टांगा में ट्रॉली से उतरते समय एक महिला नदी में गिर कर घायल हो गयी जिनका पिथौरागढ़ बसेरा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है . उन्होंने घायल को भी मुआवजा दिलाने की मांग की है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *