मसूरी

मसूरी : अमर्यादित वस्त्रों में नहीं मिलेगा भद्रराज मंदिर में प्रवेश ।

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी, पछवादून में आस्था और परंपरा का केंद्र भद्रराज मंदिर है. यहां दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. भद्रराज मंदिर में अब श्रद्धालुओं को पारंपरिक और मर्यादित वस्त्रों में ही दर्शन की अनुमति मिलेगी. 

भद्रराज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि यह कोई नया नियम नहीं है, बल्कि मंदिर परिसर में तीन वर्ष पूर्व ही एक सूचना बोर्ड लगाया गया था. बोर्ड में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि छोटे कपड़े और अशोभनीय वस्त्र पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश वर्जित है. हाल के समय में कुछ श्रद्धालु ऐसे वस्त्रों में मंदिर पहुंच रहे थे, जो स्थानीय संस्कृति और धार्मिक मर्यादाओं के अनुकूल नहीं है. इसे देखते हुए मंदिर समिति ने इस दिशा में अब सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया है.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , यदि कोई श्रद्धालु अनजाने में या लापरवाही वश अमर्यादित वस्त्रों में मंदिर पहुंचता है, तो उसे वापस नहीं किया जाएगा. मंदिर समिति द्वारा उसे धोती उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे पहनकर वह सम्मानपूर्वक भगवान के दर्शन कर सकेगा.

मंदिर समिति के पदाधिकारी राजेश नौटियाल ने बताया कि छोटे कपड़े जैसे स्कर्ट, हाफ पेंट और मिनी स्कर्ट प्रतिबंधित है. इसके साथ ही नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने वालों को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि भद्रराज मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र के नाम से स्थापित है. बलभद्र को बलराम भी कहा जाता है. ये मंदिरमसूरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *