देहरादून : सगे भाई के हत्यारे पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
देहरादून: हत्या के आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया रहा है कि मुख्य आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर सगे भाई की हत्या की थी. ये पूरा मामला देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर इलाके का है.
बता दें कि 13 जुलाई को मनोज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गोरखपुर में सीमेंट रोड पर उसके पिता पप्पू और चाचा राजू के बीच रास्तों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे बन हुए हैं. इन दिनों बरसात के कारण इन गड्ढों में पानी जमा हो रहा है. पप्पू ने दो दिन पहले गड्ढों में मलबा भरवाया था. इसके बाद पप्पू का भाई राजू रविवार सुबह मलबे की ट्रॉली लेकर पहुंचा. जब राजू ने मलबा भरवाना शुरू किया तो पप्पू ने अपने बेटे से वहां पर अपनी बुलेट खड़ी करवा दी.
इसी बात को लेकर मजदूर पप्पू के घर पहुंचे और बुलेट हटवाने के लिए कहा. काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो राजू खुद बुलेट हटाने लगे. इस दौरान बुलेट का स्टेंड मिट्टी में धंस गया और बुलेट नीचे गिर गई. यह देखकर पप्पू और उनके परिवार वाले बाहर आ गए. इसी बात पर गुस्सा होकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.
मनोज का आरोप है कि उसके चाचा राजू और चचेरे भाई सागर ने उसके पिता को जमीन पर गिराकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनको गंभीर चोटें आई और इस वजह से उनकी मौत हो गई. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाही करते हुए घटना में शामिल पिता-पुत्र आरोपी राजु और सागर को गिरफ्तार किया गया.