पिथौरागढ़ : जनपद के डीएम रहे आशीष चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी ।
देहरादून: उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और पौड़ी जैसे महत्वपूर्ण जिलों में जिलाधिकारी के पद पर रहने के बाद 2012 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चौहान को खेल और नागरिक उड्डयन की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आशीष चौहान को उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी UCADA जैसे डिपार्मेंट का सीईओ बनाया गया है.
इसके अलावा उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ गए आशीष चौहान ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए. आपको बता दें , उन्होंने सरकारी ऑर्गेनिक ब्रांड रिलायंस की शुरुआत की. पहाड़ी अंजीर को एक नई पहचान दी. इसे स्थानीय महिलाओं के रोजगार से जोड़ा. मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारी आशीष चौहान की इस पहल को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में साझा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर जिलाधिकारी आशीष चौहान के इन प्रयासों को एक बड़ी मिसाल बताया.