मसूरी : स्थानीय छात्राओं से पर्यटकों ने की छेड़छाड़ । गिरफ्तार।
मसूरी: पर्यटकों की मनमानी और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पहाड़ों की रानी मसूरी का शांत वातावरण अशांत हो गया. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार , कैंपटी स्टैंड के पास पर्यटकों की ओर से स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई. जिसका छात्रा के भाई और स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जिस पर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हो गई. इस दौरान पर्यटकों में से एक युवक ने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक स्थानीय गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने दो पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है.