नैनीताल : पानी में डूबने से बैंक मैनेजर की मौत ।
नैनीताल: ज्योलिकोट क्षेत्र में युवक की गधेरे में डूबने से मौत हो गई. युवक के दोस्तों ने युवक को गधेरे में डूबता देख बचाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. युवक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था.
मीडिया से जानकारी के मुताबिक , ज्योलिकोट हल्द्वानी निवासी हिमांशु पंत अपने पांच दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए नलेना क्षेत्र में पहुंचे थे . जहां सभी दोस्त मौज मस्ती करने के लिए गहरे पानी में चले गए. इसी बीच हिमांशु गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी गयी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गधेरे में डूबे युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस को दिया. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. चौकी प्रभारी श्याम बोरा ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.