पिथौरागढ़ : डीएम के निर्देश में आयोजित की गयी एक दिवसीय कृषक गोष्ठी।
पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कृषि विभाग द्वारा ग्राम जमतड़ी, न्याय पंचायत वास्ते में आज कृषि शिविर लगाकर स्थानीय जनता को लाभान्वित किया गया, कृषि विभाग द्वारा ग्राम जमतड़ी में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना था।
बता दें कि विगत दिवस जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आंवलाघाट पेयजल लिफ्ट पंपिंग योजना के भ्रमण के दौरान ग्राम जमतड़ी के लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याएं जानी थी। इस दौरान ग्राम जमतड़ी की जनता द्वारा जिलाधिकारी से कृषि शिविर लगाने की मांग उनसे की गयी थी।
वहीँ , गोष्ठि में आज कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN), आत्मा योजना (ATMA), बीज ग्राम योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों का ई-केवाईसी और आधार सत्यापन किया गया, जिससे उन्हें योजना की आगामी किस्तों का लाभ सुनिश्चित हो सके। यह प्रक्रिया पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है l आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों को काला भट्ट और मंडुआ के प्रमाणित बीज वितरित किए गए, जिससे वे इन फसलों की खेती कर अपनी आय बढ़ा सकें।
इस गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, योजनाओं और संसाधनों की जानकारी देना था, ताकि वे आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी उपज और आय में वृद्धि कर सकें।
इस दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पिथौरागढ़ एस.एस वर्मा, ग्राम पंचायत प्रभारी आफरीन मलिक, कानूनगो नरेंद्र गिरी सहित आत्मा योजना बी.टी.एम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।