हरिद्वार : एनकाउंटर के बाद भी नहीं आई अकल, पुलिस ने फिर पकड़ भेजा जेल ।
रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सिविल हॉस्पिटल से फरार हुए बदमाश को पुलिस ने फिर से पकड़ लिया है. आरोपी को पुलिस ने बीती रात को ही एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया था, लेकिन वहां वो घायल अवस्था में ही पुलिस को चमका देकर फरार हो गया था. आपको बता दें , देर रात से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब जाकर दोबारा पुलिस के हाथ आया.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार , हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार सात अप्रैल देर रात को भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इस बीच दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया था. जिसके बाद पैर में गोली लगने से घायल आरोपी अंशुल को पुलिस उपचार के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल लेकर आई थी, लेकिन मंगलवार सुबह को आरोपी अंशुल घायल अवस्था में अस्पताल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया. जैसे ही ये खबर अधिकारियों को लगी तो पुलिस ने हड़कंप मच गया.
मंगलवार सुबह यानी आज से ही पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी अंशुल की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार मंगलवार शाम को पुलिस ने अंशुल को फिर से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से दबोचा. पुलिस के मुताबिक आरोपी को पनियाला रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.