उत्तराखंड : मौसम बदलेगा करवट , गर्मी से मिलेगी राहत
देरहादून: उत्तराखंड में गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड का मौसम करवट बदल सकता है. मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिल सकती है. देहरदून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 8 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंसके सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर के अलावा मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्र में गरज चमक के साथ वर्षा होने का अनुमान है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम में बदलने से कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार मौसम विभाग ने जताएं हैं.