अल्मोड़ा

अल्मोड़ा : मामूली झड़प ने लिया हत्याकांड का रूप । हत्यारों को पहुँचाया जेल ।

अल्मोड़ा: पहाड़ों की शांत वादियां अब अशांत होती जा रही हैं. क्यूंकि यहाँ अब लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. ख़बर द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र की हैं, जहा बिहार मूल के दो मजदूरों की अपने तीसरे साथी से किसी बात को लेकर झड़प हो गई. आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी. वहीं आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया.

आपको बता दें, जिले के टोढरा गांव में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. बीती छह फरवरी यानि गुरुवार की रात शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, तीनो के झगड़ा इतनी बढ़ गया कि जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार निवासी रमाकांत कुमार (23 वर्ष) व भुवन ठाकुर (26 वर्ष) ने मिलकर अपने तीसरे साथी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जवकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण निवासी बेचू मियां उर्फ बेचू आलम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. आपको बता दें की हत्यारों ने शव को घटना स्थल से करीब 40-50 कदम नीचे खेत में फेंक दिया.ग्रामीणों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया. गांव में हुई इस वारदात की सूचना द्वाराहाट थाने में दी गई. जिसके बाद द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि निवर्तमान ग्राम प्रधान त्रिभुवन चंद्र की तहरीर पर हत्या के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. और मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *