पिथौरागढ़ : निवेदिता कार्की ने जीता गोल्ड | किया माता पिता के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन ।
पिथौरागढ़: 38वें नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई है. पिथौरागढ़ के मूनाकोट के रणुवा गांव की निवेदिता कार्की ने राज्य को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल दिलाया है.आपको बता दें , निवेदिता ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल बॉक्सिंग मुकाबले में अपने दमदार पंचों से हरियाणा की बॉक्सर कल्पना को चारों खाने चित कर दिया.
नेशनल गेम्स के 11वें दिन आज पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए बॉक्सिंग मुकाबलों से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई. 16 साल की निवेदिता कार्की ने अपनी प्रतिद्वंदी हरियाणा की बॉक्सर को एकतरफा मुकाबले में हराकर राज्य की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया. उत्तराखंड की निवेदिता और हरियाणा की कल्पना के बीच फाइनल में रोचक मुकाबले की उम्मीद थी. लेकिन निवेदिता के जोरदार पंच के सामने कल्पना टिक ही नहीं पाई और निवेदिता ने गोल्ड अपने नाम किया ।