देहरादून

हरिद्वार : सीएम धामी के रोड शो के दौरान महिला हुई घायल |

हरिद्वार: नगर पालिका शिवालिक नगर से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रचार में निकाले गए रोड शो के दौरान एक महिला कार्यकर्ता पूजा घायल हो गईं. इस रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल थे.मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , भाजपा नेताओं की एक थार गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ियों का काफिला आगे निकल गया. इस घटना में महिला चोटिल हो गई. घायल महिला को वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय कैंडिडेट अमर दीप सिंह उर्फ रॉबिन ने अस्पताल पहुंचाया.

निर्दलीय कैंडिडेट अमर दीप सिंह ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को शिवालिक नगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान एक रोड शो निकाला गया. टिहरी विस्थापित कॉलोनी से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान एक थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई और लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़ी. इस दौरान आसपास खड़े स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई.

 आपको बता दें , यह देख निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अमर दीप सिंह उर्फ रॉबिन और उनके समर्थक दौड़कर महिला के पास पहुंचे और अपनी गाड़ी से आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया. निर्दलीय कैंडिडेट अमर दीप सिंह ने आरोप लगाया है कि रोड शो के दौरान भाजपाइयों के लापरवाही और संवेदनहीनता सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *