चमोली : नदी में शवों को तैरता देख , लोगो में मचा हड़कम्प ।
चमोली: ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. बीच नदी में शव देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया है. वहीं, एक मजदूर लापता बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिर्मठ कोतवाल राकेश भट्ट ने मौके पर मौजूद नेपालियों से पूछताछ की. जिसमें नोक बहादुर पुत्र बालक बहादुर ने बताया कि वो चार लोग थे. चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी. ठंड लगने पर आग सेकने लगे. इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था, लेकिन उसके तीन साथी कैसे नदी में गए? उसे कुछ भी पता नहीं है.
गाड़ी पुल के पास ही ये सब लोग रहते थे. दोनों शवों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान सुभाष पांडे पुत्र तारावती पांडे (उम्र 24 वर्ष) और चित्र बहादुर पुत्र कविराम बहादुर (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है. जो नेपाल के सुर्खेत के बबई हाथीखाल के रहने वाले हैं. जबकि, हरि पुत्र राम प्रसाद लापता चल रहा है. जिसकी नदी में तलाश की जा रही है, लेकिन उसका भी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें , नदी किनारे इन लोगों कपड़े भी पुलिस को मिले हैं. आशंका जताई जा रही कि तीसरा व्यक्ति नदी के तेज बहाव में कहीं बह गया है. लगातार पुलिस की ओर से उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को हरि का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर, मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं. फिलहाल, मौत की असली वजह की जानकारी जुटाई जा रही है.