पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : फंदे से लटक गयी महिला और आरोपी हँसता रहा ।

पिथौरागढ़  : जनपद पिथौरागढ़ से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक आरोपी ने महिला की अश्लील वीडियो बनायी फिर उसे ब्लैकमेल करके पैंसो की मांग करता रहा। महिला ने तंग आकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। हैरत की बात यह है कि जब महिला फंखे से झूल रही थी तो आरोपी यह देख जोर जोर से हंस रहा था।

बहरहाल पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सिरकुंच, थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ ने एक महिला से जान पहचान बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाई । इसके बाद वह महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग करने लगा । महिला ने अपनी पेंशनर सास एवं पति से किसी न किसी बहाने से पैसे लेकर समय-समय पर अभियुक्त को कुल ₹20000 भी दिए। लेकिन अभियुक्त और पैंसों की मांग करने लगा। महिला जब और पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाई तो महिला ने विगत 19.जुलाई.2024 को घर के पंखे से लटक कर जान दे दी। महिला ने फांसी खाने से पहले आरोपी के साथ वीडियो कॉलिंग करते हुए फोन को खिड़की में रखा और खुद पंखे पर लटक गयी । इधर महिला फंखे से झूल रही थी , उधर आरोपी जोर जोर से हंस रहा रहा था। जिसका वीडियो पुलिस ने अभियुक्त के मोबाइल से बरामद कर लिया है। मृतक महिला की मां ने विगत 9 अगस्त 2024 को थाना नाचनी में तहरीर दी जिसके आधार पर थाने में अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया । अभियुक्त फरार चल रहा था जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था । पुलिस टीम ने आखिर अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *