आज की बड़ी खबरें

उत्तराखंड : पढ़ें उत्तराखंड की सभी महत्वपूर्ण ख़बरें ।

1. उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. सीमांत जनपदनपिथौरागढ़ में कई जगहों पर रास्ते भी बंद हो गए थे. रास्ते बंद होने के कारण धारचूला में कुछ पर्यटक फंस गए थे, जिनका आज रेस्क्यू किया गया. पुलिस-प्रशासन के मुताबिक कुल 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.अस्वस्थ और बुजुर्गों को पुलिस की टीम ने पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और फिर वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

2. विकासखंड मुनस्यारी के मिलम पैदल मार्ग में रड़गाड़ी के पास शनिवार को हुए भूस्खलन की चपेट में आकर लापता हुए व्यक्ति के शव को NDRF, ITBP व पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यु अभियान चलाकर बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ देवलथल निवासी चंद्र मोहन पांडे के तौर पर हुई है, जो पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट में वरिष्ट सहायक पद पर तैनात थे l

3. सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दुर्गा प्रसाद को दिल्ली में नेशनल सोशल प्राइड अवार्ड 2024 से सम्माननित किया गया है।. डॉo दुर्गा प्रसाद को उत्तराखंड में सामाजिक आर्थिक स्थिति से पिछड़े लोगों की आवाज को सरकारों तक स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से रखने एवं जन कल्याण सेवा के कार्य करने हेतु यह सम्मान दिया गया ।

4. बीते दिनों हुयी अतिवृष्टि से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख यात्री पड़ाव चल्थी बाज़ार में नाले का पानी, मलबा, दुकानों में घुस गया था। ग्रामीणों ने चल्थी नाले में पुल बनाने की मांग की है।

5. जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में लोनिवि,पीएमजीसीआई, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत वितरण खण्ड एवम एनएच के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

3. जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ मे पिछले 3 दिन से हुई अतिवृष्टि मे जनपद के 186 घरों को क्षति पहुंची है जिसमें 11 घर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं ।

4. जनपद पिथौरागढ़ के सेरिकांडा में विगत दिनों हुयी भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से 4 मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रभावितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।.

5. बीती 12 और 13 तारीख को हुई भारी बारिश के कारण जनपद पिथौरागढ़ के बमनथल गांव में मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने से बमनथल और भिलोंत गांव का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। बमनथल गाँव के युवाओं व छात्रों ने सामाजिक भावना का परिचय देते हुए आवागमन के लिए एक अस्थायी रास्ता तैयार किया ।

6. लोहाघाट के मंगोली गाँव में विगत दिनों हुयी अतिवृष्टि से एक मकान ध्वस्त हो गया है । जिसमे 4 बकरियां भी दफन हो गयी।

7. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49 वें जन्मदिन पर आज जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कल पूर्व संध्या पर दर्जा राज्य् मंत्री गणेश भंडारी ने प्रेस वार्ता कर CM धामी की उपलब्धियां गिनाई।

8. धारचूला में युवाओ ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन दे कर मस्जिद से लाऊड स्पीकर हटाने की मांग की है ।

9. पूर्व दर्ज राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लूंठी ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की धामी सर्कार आपदा प्रबंदन में फ़ैल हो चुकी है । उन्होंने आपदा प्रभावितों को उचित मुआवज़ा दिए जाने की मांग की है ।.

10. आज लिन्ठयूडा गाँव के युवाओ ने युवा समाज सेवी राहुल लुंठी के नेतृत्व में पिथौरागढ़ बेसहोस्पिटल के समीप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा जिस समय
बेस हॉस्पिटल का निर्माण किया गया था , उस समय सरकार द्वारा ग्राम वासियों को रोजगार का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक बेस हॉस्पिटल में गांव के एक भी व्यक्ति को रोजगार नही मिला है ।

11. जनपद पिथौरागढ़ के विकास खंड मूनाकोट के क्विगावँ के ग्रामीणों ने प्रशाशन से विगत दिनों हुयी भारी बारिश से बंद क्विगावँ -चिमटोली सड़क को खोलने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *