पिथौरागढ़ : महिला से मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ़्तार।
महिला से मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को धारचूला पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे। पढ़ें पूरी ख़बर।
पिथौरागढ़ : रांथी, धारचूला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली धारचूला में तहरीर दी कि, दिनांक 15. 8.2024 को उनकी बहू खेतों में घास काटने गई थी, जिस दौरान कबीर सिंह नामक व्यक्ति वहां पर आया, जिसने शराब के नशे में वादी की बहू को अचानक मारना पीटना शुरू कर दिया तथा दराती से भी उसके शरीर में कई वार किए और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। मौके पर गांव के कुछ लोगों द्वारा महिला को बेहोशी की हालत में घर पहुंचाया गया।
दाखिला तहरीर के आधार पर अभियुक्त कबीर सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली धारचूला में *धारा- 115(2)/118/ 64/62 भारतीय न्याय संहिता* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। एस0पी0 श्रीमती रेखा यादव ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, श्री विजेंद्र शाह को निर्देशित किया गया। जिस पर सी0ओ0 पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक मेघा शर्मा मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में नामजद अभियुक्त कबीर सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी रांथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़* को रांथी गांव से मुख्य सड़क मार्ग को जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।