हरिद्वार

उत्तराखंड : 6 महीने से नहीँ मिला वेतन ! सफ़ाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन। । पढ़े पूरी ख़बर।

रुड़की के पाडली गुर्जर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसे गुस्साए सफाई कर्मियों ने कार्यालय परिसर में कूड़ा भर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. पढ़े पूरी ख़बर. 

रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की स्तिथ पाडली गुर्जर गांव की नगर पंचयात में सफाई कर्मियों को 6 महीने से वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया । इतना ही नहीँ गुस्साएं कर्मियों ने नगर पंचयात कार्यालय परिसर में कूड़ा उड़ेल दिया और सफाई व्यवस्था को ठप कर धरना दिया । सफ़ाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीँ मिलेगा , तब तक वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे । 

धरना प्रदर्शन करते ,सफ़ाई कर्मी

वहीँ,धरना प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारी ने बताया कि वेतन के बारे में उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों से बात की है, जिस पर अधिकारी उन्हें एक महीने की सैलरी देने की बात कह रहे हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि एक महीने के वेतन से गुजारा कैसे होगा?
 “उन्होंने कहा कि उनके बच्चे घर पर ही बैठे हुए हैं क्यूंकि वे स्कूल की फीस भरने मे असफल हैं, और स्कूल वाले फीस मांग रहे हैं। वहीं, एक महिला सफाई कर्मचारी ने बताया कि उनके पति बीमार चल रहे हैं और उनकी दवाई भी लानी होती है. जब उनको वेतन ही नहीं मिल रहा तो वो कहां से स्कूल की फीस जमा करेंगे? और कहा से घर का ख़र्चा पूरा करेंगे और कहा से वे दवाइयों के लिए पैसे लाएंगे”.
 उधर, पाडली गुर्जर नगर पंचायत की ईओ सीमा रावत का कहना है कि नई नगर पंचायत होने के कारण उनके पास बजट कम है. एक साल का एक करोड़ रुपए का बजट आता है और नगर पंचायत में 53 कर्मचारी हैं. इसी कारण वेतन देने में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि बजट की बढ़ोतरी के लिए शासन को पत्र भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *