पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : CSC सेंटरों के ख़िलाफ़ होगी कार्यवाही । पढ़ें क्या है पूरी ख़बर।

पिथौरागढ़ : अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ को पी.एम. विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत CSC सेंटरों द्वारा किये जा रहे अपात्रों के आवेदन को रोके जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे सीएससी केंद्रों की सूचना भी उपलब्ध करवाने को कहा है जहां से अपात्रों के आवेदन भरवाये जा रहे हैं एवं निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क अवैध रूप से लिया जा रहा है ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार द्वारा 18 प्रकार के परम्परागत कारीगरों/शिल्पकारों के उत्थान के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा योजना लागूकी गयी है, जिसके प्रथम चरण ऑनलाइन सत्यापन एवं चयन हेतुपात्रता बिंदुवार निर्धारित की गयी है। लेकिन संज्ञान में आया है कि सीएससी केंद्रों द्वारा अपने लाभ के लिए अपात्रों के आवेदन भरवाये जा रहे हैं, जिससे पोर्टल में अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं एवं निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क भी अवैध रूप से लिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ को ऐसे CSC सेंटरों की सूचना अथवा आवेदक द्वारा की गयी शिकायत से उन्हें तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *