पिथौरागढ़ : जंगल में दुराचार की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चंद घण्टों में गिरफ्तार |
पिथौरागढ़: जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक युवक द्वारा भगाकर , उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें, बीती 20 जुलाई को थाना गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली तो थी. लेकिन स्कूल नहीं पहुंची. जिसकी काफी तलाश की लेकिन किशोरी का कहीं कोई पता नहीं चला. तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष गंगोलीहाट द्वारा पुलिस टीम ने गुमशुदा की तलाश शुरू की . तलाशी के दौरान ही पुलिस टीम ने उक्त गुमशुदा को उसके गांव के पास के जंगल से करीब सुचना मिलने के 2 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया .
बरामद बालिका ने बताया कि पवन कुमार पुत्र हरीश राम द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जिसके आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. वही पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस सेल की मदद से पीड़िता के गांव से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट मे समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.