पिथौरागढ़ : बिजली विभाग की लापरवाही ! संविदा लाइनमैन की मौत ।
लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप . परिवार ने की बिजली विभाग से मुआवजे की मांग ।
पिथौरागढ़: आपको बता दें धनोड़ा क्षेत्र में बिजली के खंभे पर सर्विस वायर बदलने गए लाइनमैन गुरना निवासी ललित सामंत (35) कि करंट के चपेट में आने से मौत हो गयी हैं , यह घटना उस वक्त घटी जब लाइनमैन सर्विस वायर बदल रहे थे, उसी वक्त लाइन मे आए करंट से उसे करंट लग गया और वह खंभे से सीधे सड़क पर जा गिरा . वहीं सडक पर लोगो कि भीड़ जमा हो गयी, घटना के वक्त मौजूद लोगो ने लाइनमैन को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम में मचा हुआ है.
दूसरी ओर यूपीसीएल के जेई वरुन सोनी व बिजली विभाग के अधिकारियों को कहना है कि संविदा पर कार्यरत लाइनमैन की मौत जिन कारणो से हुई है. उस पर पूरे मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार वालों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने परिजनो को आस्वाशन देते हुए कहा है कि नियमानुसार लाइनमैन के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.