पिथौरागढ़ : हरेला पर्व पर जिला प्रशासन ने किया बृहद स्तर पर वृक्षारोपण |
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में हरेला पर्व हर वर्ष बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जाता है. इस वर्ष भी जिला प्रशाशन पिथौरागढ़ ने हरेला पर्व की तैयारिया कुछ दिन पूर्व से ही शुरू कर दी थी. जिसमें अधिक से अधिक पौंधारोपण के लिए एक लक्ष्य भी तय किया गया.
आज हरेला पर्व के अवसर पर जनपद पिथौरागढ़ के भाटकोट क्षेत्र में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी, अपर जिला अधिकारी, उपजिला अधिकारी , नगर पालिका पिथौरागढ़ सहित अन्य अधिकारियों ने बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया.