पिथौरागढ़ : भीम आर्मी ने किया धरना स्थगित , पढ़ें क्या कुछ है और मांगे ।
पिथौरागढ़ : नगर पिथौरागढ़ में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आज अपना धरना स्थगित कर दिया है। भीम आर्मी कुमाऊँ मंडल संयोजक गोविन्द बौद्ध ने बताया कि पीड़ित महेश राम के दोषियों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जिसके बाद उन्होंने धरना स्थगित कर दिया है।
उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर माँग की है कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 को लागू किया जाए तथा पुलिस प्रशासन को SC/ST एक्ट का विशेष प्रशिक्षण दिया जाए।