पिथौरागढ़ : jio का टावर शोपीस बन कर खड़ा है , पढ़े आज की सुर्खियां विस्तार से ।
1. जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला के कुलागाढ़ नामक स्थान पर बादल फटने व पुल बहने का भ्रामक वीडियो प्रसारित करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जिलाधिकारी रीना जोशी ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि इस प्रकार की गलत वीडियो एवं फोटोग्राफ्स प्रसारित करने वाले किसी को व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा ,उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र पर किसी प्रकार का बादल फटना प्रकाश में नहीं आया । हल्की-फुलकी बारिश के कारण पुल के आसपास मलवा आया हुआ था जिससे पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है, पुल सुरक्षित है।
2. जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम पंचायत हल्दू के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन देकर उक्त गांव में JIO का टावर हटाकर किसी और कंपनी का टावर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा गाँव में JIO का टावर सिर्फ शोपीस बनकर खड़ा है, जिसमें सिग्नल नगण्य हैं.
3. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ के पदाधिकारियों ने गंगोलीहाट में ”राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के उपलक्ष्य में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख गंगोलीहाट अर्चना गंगोला मौजूद रही।
4. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2024 की लिखित परीक्षा आगामी 14 जुलाई को जनपद पिथौरागढ़ के 10 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। और सख्त निर्देश दिए।
5. शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में B.sc, B.com व PG की कक्षाओं का संचालन करने तथा नए भवन का शीघ्र हस्तांतरण व नए भवन तक सड़क मार्ग बनवाने की मांग को लेकर छात्र संघ ने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
6. भाव राग ताल नाट्य अकैडमी पिथौरागढ़ 3 महीने का रेजिडेंसल एक्टिंग कोर्स शुरू करने जा रहा है। भाव राग ताल नाट्य अकैडमी पिथौरागढ़ के निदेशक कुमार कैलाश ने बताया कि यह कोर्स आगामी 1 सितम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक चलेगा। 3 महीने के इस कोर्स के दौरान युवाओं को एक्सपर्ट्स के द्वारा थियेटर व एक्टिंग के गुर सिखाये जायेंगे।
इस कोर्स के लिए सिर्फ 20 सीट्स उपलब्ध है। कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए । प्रवेश में जनपद पिथौरागढ़ के युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रवेश की आखरी तारीख 22 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।